विदिशा - डोर-टू-डोर सर्वे हेतु त्रि-स्तरीय दल गठित

विदिशा | किल कोरोना अभियान विशेष फीवर क्लीनिक केम्पेन जो एक से 15 जुलाई तक क्रियान्वित किया जाएगा। उक्त अवधि में जिले के सभी ग्राम, वार्ड स्तर पर घर-घर सर्वे किया जाएगा। इसके लिए त्रि-स्तरीय दल गठित किया गया है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग प्राप्ति हेतु आज विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में बैठक आहूत की गई थी जिसमें माइक्रोप्लान अनुसार तीन प्रकार की टीमे बनाई गई है पहली टीम पायलेट टीम रहेगी जो घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित करेंगी। दूसरी टीम सर्वे टीम के नाम से जानी जाएगी। यह टीम संभावित चिन्हित मरीजो के घर जाकर उनकी स्क्रीनिंग एवं सार्थक एप में इन्ट्री करेगी। तीसरे टीम एमएमयू टीम रहेगी जो मरीज को देखकर उसका उपचार सेम्पल, क्यूरेन्टाइन एवं रेफर की कार्यवाही का निर्णय करेगी। इस प्रकार की तीन-तीन टीमे जिले के सभी अनुविभाग क्षेत्रों के लिए गठित की गई है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अहिरवार ने बताया कि जिले में दो हजार पायलेट टीम का गठन किया गया है। इस टीम में आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अन्य को शामिल किया गया है। 242 सर्वे टीम गठित की गई है उक्त टीम में स्वास्थ्य विभाग का ग्राम स्तरीय अमला शामिल किया गया है।


सामान्य प्रश्न

    स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग केम्पेन किल कोरोना अभियान के तहत पायलेट टीम घर-घर जाकर सामान्य सात प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से आंकलन कर दूसरी सर्वे टीम को अवगत कराएगी। प्रथम पायलेट टीम के द्वारा पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न हां-नही में जानकारी संकलित करेगी। तदानुसार घर में विगत सात दिवसों में कितने सदस्यों को बुखार अथवा सर्दी, खांसी जैसे लक्षण आए है क्या, घर में सर्वे के दौरान पाए गए बुखार के रोगी द्वारा क्या विगत सात-दस दिवसों में यात्रा की गई है। घर में सर्वे के दौरान पाए गए बुखार के रेगी का किसी कोविड-19 पॉजिटिव रोगी से सम्पर्क कर इतिहास है क्या। जिन रोगियों को बुखार के साथ सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, दर्द है उन्हें डायबिटिज, हाइपरटेंशन, कैंसर, स्ट्रोक, हृदय रोग आदि जैसे असंचारी रोग, उनकी उम्र साठ वर्ष से अधिक है उनमें से कोई गंभीर रोग से पीड़ित है क्या। घर में कोई गर्भवती महिला है क्या, क्या घर में कोई बच्चा है जिसका टीकाकरण छूटा है, क्या घर में किसी सदस्य को बुखार नही है परन्तु उल्टी दस्त या चक्कर के लक्षण है। उपरोक्त प्रश्नों में से एक भी प्रश्न का उत्तर हां है तो आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एमपीएस/एचएचव्ही को सूचित करेंगे।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा