सिडबी पोर्टल के माध्यम से मिलेगी पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी
पूजा गिरी
इंदौर। राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में 31 जुलाई 2020 तक प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में 6 जून 2020 एवं 8 जून 2020 को जारी आदेश के अनुसार समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को 30 जून 2020 तक बंद रखे जाने संबंधी निर्देश प्रसारित किए गए थे। यह अवधि बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2020 तक कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि, ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश दिनांक 23 अप्रैल 2020 के अनुसार जारी रखी जा सकेंगी।