सेवानिवृत होने पर कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा को दी भावभीनी विदाई

    अशोकनगर| जिले में पदस्थ कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा के 30 जून 2020 को सेवानिवृत  होने पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें स्‍थानीय कस्‍तूरी गार्डन में भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा को शॉल, श्रीफल एवं स्‍मृति चिन्‍ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
              विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि अशोकनगर जिले को विकास कार्यो में  क्षेत्र के विकास  का श्रेय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित मीडिया को जाता है। सभी ने टीम भावना के साथ कार्य कर जिले को नई ऊचाईयों तक पहुंचाया है। उन्‍होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्मठता एवं सहयोग के कारण शासकीय योजनाओं के लक्ष्‍य जिले में शत् प्रतिशत पूर्ण किये गये। जिले में किए गए  नवाचारों को राज्‍य एवं केन्‍द्र सरकार द्वारा सराहा गया। उन्‍होंने कहा कि जिले में 2 वर्ष का कार्यकाल भुलया नही ज सकेगा। कठिन परिस्थितियों में भी टीम भावनाओं के साथ विधानसभा एवं लोकसभा निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न कराए गए। करीला मेला हेतु पहुंच मार्गो का निर्माण तथा सफलता पूर्वक मेले का आयोजन सहित स्‍वीप गतिविधियों के माध्‍यम से  मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। उन्‍होंने कोरोना काल के संबंध में कहा कि जिले में सीमित संसाधनो के होते हुए भी मेडिकल टीम द्वारा पूर्ण जिम्‍मेदारी के साथ कोरोना महामारी को रोकने में सफलता अर्जित की है। उन्‍होंने जिले में किए गए कार्यो एवं नवाचारों के वारे में बताया। 
उन्‍होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यो का अपने जीवन में लंबा सफर तय कर आज कलेक्‍टर के पद से सेवानिवृत हो रही हू। मैं जीवन भर अशोकनगर जिले को नही भूल पाउंगीं।
     इस अवसर पर जिला वनमण्‍डलाधिकारी श्री अंकेत पाण्‍डे ने कहा कि कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा जिले में कराए गए कार्य सराहनीय रहे है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा