सभी नगरीय निकाय अधिक से अधिक वसूली करें- कलेक्टर नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
राजगढ़ | सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अधिक से अधिक वसूली का प्रयास करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी नगरीय क्षेत्र स्वच्छ और सुन्दर रहे। इसका विशेष ध्यान दें। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित नगरिय निकायों की समीक्षा बैठक में दिये।
उन्होने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरो में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखे। कही भी जल भराव न हो जहां जल भराव हो वहां संबंधित पर जुर्माना करे। कही भी मलेरिया डेगू के मच्छरों का दाव न हो यहां सुनिश्चित करे। उन्होने सभी एस.डी.एम. को भी निर्देशित किया कि वे सी.एम.ओ. नगर पालिका के साथ नगर का भ्रमण करे और साफ सफाई जल भराव की स्थिति देखे उन्होने जल भराव होने पर किये गये जुर्माने की जानकारी भी आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में श्री पी.ओ. डूडा, श्री आर.पी. नायक ने कहा कि सभी सी.एम.ओ. सड़कों पर बैठने वाले गौवंश को गौशालाओं में भेजना सुनिश्चित करें। अभी तक 637 गौवंशों को गौशालाओं में भेजा गया है। उन्होने कहा है कि स्ट्रीट वेण्डरों का सत्यापन कर बैंको को शीघ्र ही भेजना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर ब्यावरा सारंगपुर खिलचीपुर नरसिंहगढ़ और राजगढ़ एस.डी.एम. तहसीलदार सहित नगरीय निकायों के सी.एम.ओ. उपस्थित थे। उन्होने कहा कि कही भी डेगू मलेरिया के मरीज पाये जाते है तो संबंधित सी.एम.ओ. जिम्मेदार होगे।