फिट इण्डिया मूवमेंट ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में करें सहभागिता
राजगढ़ |भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा फिट इण्डिया मूवमेंट प्रारंभ किया गया है। फिट इण्डिया मूवमेंट के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, युवा, ग्रामीण जन, दूरस्थ अंचल के निवासी एवं आम नागरिकों को सोशल मिड़िया यथा यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं ट्यूटर द्वारा ऑन लाईन एवं विड़ियों का अनुसार कर फिट (स्वस्थ्य एवं तंदरूस्त) तथा खुश रहने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
फिट इण्डिया मूवमेंट में वर्षवार 19-20 में फिजिकल फिटनेस वर्ष 20-21 में खाने की आदतों के बारे में वर्ष 21-22 में पर्यावरण अनुकुल जीवन शैली दीर्घकालीन जीवन वर्ष 22-23 में अच्छे स्वास्थ्य व जीवन शैली के बारे बताया जाएगा।
संभागीय खेल अधिकारी श्री मती शर्मिला डाबर ने बताया कि फिट इण्डिया मूवमेंट अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ सोशल मिड़िया के माध्यम से खिलाड़ी विद्यार्थी खेल संघ संस्था ग्रामीण जन एवं आमजन ले सकेगे। उन्होने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा गोल्ड जिम के माध्यम से एडवासं फिटनेस ट्रेनर का 03 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा आत्म निर्भर बनकर अपना स्वयं का फिटनेस क्लब तथा फिटनेस ट्रेनिग सेंटर संचालित कर सकते है। अभी तक लगभग 200 युवाओं ने इसका प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिले के युवा उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सकते है।