पीएम स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया जाए कलेक्टर ने बैंकर्स की बैठक में दिए निर्देश
जप कुमार
ग्वालियर। शहरी पथ व्यवसाइयों को पुन: रोजगार से जोड़ने एवं स्थाई आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिये पीएम स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई है। योजना 31 मार्च 2022 तक के लिये बनाई गई है। योजना के अंतर्गत हितग्राही को 10 हजार रूपए की कार्यशील पूँजी का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान भारत सरकार व 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। हितग्राहियों को ऋण की वापसी मासिक किस्त के आधार पर एक वर्ष में करनी होगी।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैंकर्स की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, एलडीएम श्री सुशील कुमार सहित विभागीय अधिकारी और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैंकर्स से कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस के कारण शहरी पथ व्यवसाइयों को पुन: रोजगार से जोड़ने हेतु पीएम स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाना है। जिले के सभी बैंकर्स अपने-अपने बैंकों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करें। उन्होंने यह भी कहा कि ऋण प्रकरणों को स्वीकृत करते समय बैंकर्स सहयोगात्मक रूख अपनाएं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैंकर्स से कहा कि वे अपनी-अपनी बैंक शाखाओं से लक्ष्य के 25 प्रतिशत प्रकरणों को स्वीकृत कर वितरण की व्यवस्था 30 जुलाई तक सुनिश्चित करें। सभी बैंकर्स यह भी सुनिश्चित करें कि योजना के तहत ऋण छोटे उद्योगों के लिये निम्न आय वर्ग के लोगों को दिया जाना है। ऐसे हितग्राहियों को एक बार ही बैंक में बुलाकर आवेदन स्वीकृत करें और उनके ऋण की राशि स्वीकृत कर वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में एलडीएम श्री सुशील कुमार ने बताया कि योजना के तहत हितग्राहियों का पंजीयन कर उनके ऋण प्रकरण तैयार किए जाना है। जिले में अब तक 38 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन के पश्चात हितग्राहियों के सत्यापन एवं पथ विक्रेता लायसेंस एवं आईडी कार्ड निर्मित करने का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। पंजीकृत किए गए सभी हितग्राहियों को विभिन्न बैंक शाखाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।