पांच मरीज कोरोना पाजिटिव चिन्हित
विदिशा | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि जिले में पांच मरीजो के सेम्पल कोरोना वायरस कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिला चिकित्सालय के टू्र नॉट मशीन से जांच में जिन तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है उनमें आज्ञाराम कालोनी में निवासरत 47 वर्षीय व्यक्ति जो जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। रंगियापुरा निवासी पिता पुत्र शामिल है। इन तीनो मरीजो को मेडीकल कॉलेज के कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कर चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है।
सिरोंज तहसील में एक 35 वर्षीय पुरूष एवं 40 वर्षीय महिला अपना उपचार कराने भोपाल गए थे। इन दोनो मरीजो का सेम्पल भी पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुरूष हमीदिया अस्पताल में एवं महिला भोपाल केयर हास्पिटल में भर्ती है। जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने संबंधित क्षेत्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों अर्वन नोडल अधिकारी एवं एमएमयू टीम को इन पांचो के निवास क्षेत्र एवं कर्मचारी के कार्यक्षेत्र में कोविड-19 के प्रोटोकाल अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश्ति किया गया है।