ऑनलाईन अल्पविराम कार्यक्रम के निःशुल्क पंजीयन प्रारंभ

शिवपुरी | मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान, अध्यात्म विभाग द्वारा जीवन को सकारात्मकता के साथ परिपूर्ण जीने की कला पर आधारित छह दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम 29 जून से 04 जुलाई 2020 तक प्रातः 10 से 11.30 बजे एवं 30 जून से 05 जुलाई 2020 तक प्रातः 11 से 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
    ऑनलाईन शिविरों का पंजीयन वेबसाईट www.anandsansthanmp.in पर निःशुल्क किए जाएगें। अधिक जानकारी के लिये डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अध्यात्म (आनंद) विभाग शिवपुरी मोबाइल नं. 9993725808 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा