नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) मीडिया बुलेटिन जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 27 व्यक्ति हुये स्वस्थ
छिन्दवाड़ा | जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जिले से कोरोना वायरस के 2 हजार 752 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 2 हजार 242 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 249 सेम्पल की जांच लंबित है व 51 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 27 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 49 हजार 493 यात्री आये हैं जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है तथा इसमें से 46 हजार 39 व्यक्तियों का होम क्वारंटाईन भी पूर्ण हो चुका है । जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 59 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 27 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 30 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। जिले में 16 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा पूर्व में घोषित 16 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है । जिले में 44 फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं जिनके माध्यम से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित रोगियों का चिन्हांकन कर उनका उचित उपचार किया जा रहा है एवं आवश्यकता पड़ने पर रोगी का सेम्पल कोरोना जांच के लिये भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07162-242996 पर संपर्क कर नोवेल कोरोना वायरस और उससे बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।