मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे किल कोरोना अभियान का शुभारंभ समन्वय भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे

पूजा जयेश 
भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज किल कोरोना महाअभियान का भोपाल अपेक्स बैंक के समन्वय भवन भोपाल में 1 जुलाई,बुधवार सुबह 11 बजे आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान समन्वय भवन में आयोजित  प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 


   न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में समुचित व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। जारी आदेश में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने पुलिस महानिरीक्षक शहर को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, और अन्य व्यवस्थाओं का दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन और पार्किंग व्यवस्था।

   अधीक्षण यंत्री शहर को कार्यक्रम आयोजन के दौरान पर्याप्त और निरंतर विद्युत प्रवाह बनाए रखने के लिए, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कोलार को संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी एवं मंच व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वीआईपी की सुरक्षा के दृष्टिगत हुए अति आवश्यक सुरक्षा हेतु व्यवस्था, पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में और सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल को अन्य सभी आवश्यक समुचित व्यवस्था को करने के निर्देश दिए गए हैं।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा