महिला उत्कर्ष संस्थान वृन्दावन कॉलोनी में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
पूजा गिरी
इंदौर। उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति की इंदौर खंडपीठ द्वारा उत्कर्ष संस्थान वृन्दावन कॉलोनी बाणगंगा में विधिक साक्षरता शिविर का आयेाजन किया गया।
उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं को-चेयरमेन श्री एस.सी. शर्मा के निर्देशानुसार विधिक सेवा समिति के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार/सचिव श्री अनिल वर्मा की अध्यक्षता में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में श्री अनिल वर्मा ने वृद्ध, महिला एवं पुरूष, समाज से प्रताड़ित बालिकाऐं तथा मंदबुद्धि बालिकाओं को विधिक सहायता प्राप्त करने संबंधी कानूनी सहायता एवं गरीब असहाय लोगों को न्याय प्राप्ति के संबंध में योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में महिला उत्कर्ष संस्थान वृन्दावन कॉलोनी की डायरेक्टर श्रीमती नेहा शर्मा, विधिक सेवा से श्रीमती नीता व्यास एवं प्रोटोकॉल स्टॉफ उपस्थित थे।