लॉकडाउन से प्रभावित हुए पथ व्यवसाइयों को रोजगार से जोड़ रही है सरकार शहरी असंगठित कामगार पोर्टल में ग्वालियर-चंबल संभाग के 96,285 पथ व्यवसायी पंजीकृत
जप कुमार
ग्वालियर। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के उद्देश्य से लागू किए गए लॉकडाउन से प्रभावित हुए पथ व्यवसाइयों को प्रदेश सरकार द्वारा फिर से रोजगार से जोड़ा जा रहा है। पथ व्यवसायियों की पूरी जानकारी एकत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर पथ व्यवसायियों का पंजीयन जारी है।
शहरी असंगठित कामगार पोर्टल में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 96 हजार 285 पथ व्यवसाइयों ने पंजीयन करवाया है। जिसमें ग्वालियर जिले के 35 हजार 319 व्यवसायी शामिल हैं। पंजीकृत व्यवसायियों के सत्यापन की प्रक्रिया लगातार जारी है। स्वीकृत प्रकरणों में व्यवसाय के लिये 10 हजार रूपये का लोन दिया जायेगा। लोन का ब्याज सरकार भरेगी।
पोर्टल में ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले के 35319, अशोकनगर जिले के 5669, दतिया के 6819, गुना के 13560 एवं शिवपुरी के 10162 पथ व्यवसाइयों ने पंजीयन कराया है। इसी प्रकार चंबल संभाग के भिंड जिले में 10801, मुरैना जिले में 10679 एवं श्योपुर जिले में 3276 पथ व्यवसाईयों ने पंजीयन कराया है।