क्वारेंटाईन सेंटर से 11 व्यक्तियों को दी छुट्टी

टीकमगढ़ | विगत 17 जून को 11 व्यक्तियों को कोरोनावायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुये हैं बालक आदिवासी छात्रावास में क्वारेंटाईन किया गया था। जिनकी निगेटिव रिपोर्ट आने पर गतदिवस स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रभारी तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार की उपस्थित में छुट्टी की गई। नगर परिषद लिधौरा अंतर्गत वार्ड नंबर 3 निवासी एक व्यक्ति की शादी में सम्मिलित होने भोपाल से परिवार के सदस्य आये हुये थे, जिनमें भोपाल में 108 वाहन का चालक पॉजीटिव निकला था। पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आये 11 व्यक्तियों को 17 जून से ही आदिवासी छात्रावास में क्वारेंटाईन किया गया था। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर विधिवत डॉक्टर आरडी अहिरवार द्वारा मेडिकल परीक्षण करने के बाद छुट्टी की गई। सभी को होम क्वारेंटाईन की सलाह दी गई है तथा भोपाल से आये संबंधित कोरोना पीड़ित व्यक्ति की आज सेंपलिंग कर जांच रिपोर्ट भेजी जा रही है। साथ ही कंटेनमेंट एरिया को यथावत रखा गया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा