किसानों से क्रय बीज-खाद व अन्य आदान सामग्री के पक्के बिल प्राप्त करने की अपील

सिवनी |  उपसंचालक किसान कल्याण कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है कि किसान खरीफ सत्र में ली जाने वाली फसलों की आदान सामग्री जैसे बीज, उर्वरक इत्यादि की खरीदी उपरांत निजी विक्रेता से पक्का बिल अवश्य प्राप्त करे तथा आदान सामग्री की थोड़ी मात्रा नमूने के रूप में सुरक्षित रखे। जिससे निकट भविष्य में आदान सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में समस्या आने पर उक्त नमूने की जाँच कराकर मानकों में कमी परिलक्षित होने पर उचित कार्यवाही की जा सके।
    उन्होंने बताया कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में किसानों को उचित मूल्य में मानक आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जिले में गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन किया गया है जो सतत रूप से बीज-खाद दुकानों का निरीक्षण कर आदान सामग्री की गुणवत्ता की जाँच कर रही है। कृषक आदान सामग्री की कालाबजारी, अधिक दर पर विक्रय की सूचना अनुविभागीय अधिकारी कृषक सिवनी श्री सुरेन्द्र परहाते मोबाईल नं. 8109515684 तथा अनुविभागीय अधिकारी कृषि लखनादौन श्री मोरिश नाथ मोबाईल नम्बर 9754812496 तथा उप संचालक कृषि कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07692- 220905 में दे सकते हैं।
 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा