किल कोरोना स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग केम्पेन की मॉनिटरिंग हेतु दल गठित
विदिशा | कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले में एक जुलाई से शुरू होने वाले किल कोरोना केम्पेन अभियान तहत सर्वे कार्य हेतु जिले में कुल 236 सर्वे दल एवं 35 एमएमयू बनाए गए है का आदेश जारी कर दिया है। संबंधित अधिकारी सर्वे अभियान की माइक्रोप्लान के अनुसार सतत निगरानी एवं अनुश्रवण करेंगे तथा किए गए सर्वे में मरीजो की प्रविष्टि सार्थक एप पर कराते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराएंगे।
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि दस चिकित्सालय हेतु पृथक-पृथक जिलाधिकारी नियुक्त किए गए है जो एक जुलाई से 15 जुलाई तक अभियान को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से परामर्श कर क्रियान्वित कराएंगे। कलेक्टर द्वारा चिकित्सालयवार जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है उनमें जन स्वास्थ्य केन्द्र बासौदा के लिए कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री महेन्द्र सिंह चौहान का मोबाइल नम्बर 9685086465, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्योंदा हेतु जिला खनिज अधिकारी श्री मेहताब सिंह रावत का मोबाइल नम्बर 7987510344, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर हेतु प्रधानमंत्री सड़क परियोजना इकाई दो के महाप्रबंधक श्री पीके गुप्ता का मोबाइल नम्बर 9425304401, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरवाई के लिए प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के महाप्रबंधक श्री एके चौरे का मोबाइल नम्बर 9425193218, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लटेरी हेतु पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एसके जैन का मोबाइल नम्बर 9425483293 है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नटेरन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी का मोबाइल नम्बर 9300658467, जन चिकित्सा केन्द्र शहरी सिरोंज के लिए एसआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव का मोबाइल नम्बर 8349901222, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण सिरोंज के लिए आरइएस के ईई श्री शरद कुमार ततुंवाय का मोबाइल नम्बर 9009019221, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलखेडा हेतु, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे का मोबाइल नम्बर 9669504386, जिला चिकित्सालय विदिशा के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरके शर्मा का मोबाइल नम्बर 9406536915 को दायित्व सौंपा गया है।