कानड़ एवं आगर शहरी क्षेत्र के सर्वे दलों की एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को नोडल अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण
आगर-मालवा | एक जुलाई से जिले में शुरू हो रहे स्पेशल फीवर स्क्रेनिंग केम्पन ‘‘किल कोरोना’’ अभियान के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ. विजय कुमार सिंह द्वारा जिला स्तर से किल कोरोना सर्वे की मॉनीटरिंग हेतु स्वास्थ्य के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सीएमएचओ द्वारा विकास खण्ड कानड़ हेतु जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह बड़ौद हेतु डीएचओ डॉ. अरविन्द विश्नार, सुसनेर हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, नलखेड़ा हेतु जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, आगर शहरी क्षेत्र हेतु श्रीमती उषा किरण सक्सेना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों को अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा अभियान हेतु कानड़ एवं आगर शहरी क्षेत्र के सर्वे दलों की एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को सोमवार जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान सर्वे प्रपत्र-2,3 एवं 4 में जानकारी लेने एवं बुखार, सर्दी, खांसी आदि के मरीजों की जानकारी की सार्थक एप्प पर प्रविष्टि करने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है।