एक जुलाई से प्रारंभ होगा किल कोरोना अभियान, कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश वीसी के माध्यम से कलेक्टर ने की राजस्व अभियान, वन अधिकार पट्टा, बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो की तैयारियों की समीक्षा
रायसेन | एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले किल कोरोना अभियान, राजस्व अभियान, वन अधिकार पट्टा, पंचायत भवन के सुदृढ़ीकरण, बाढ़ तथा अतिवृष्टि से बचाव के लिए तैयारी एवं जिले में डीएपी तथा यूरिया की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान शासन का महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान के तहत सर्वे से कोई घर, कोई व्यक्ति न छूटे यह सुनिश्चित किया जाए। सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने वन अधिकार पट्टा वितवरण की जानकारी लेते हुए नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। राजस्व अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने कर वसूली, नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन सहित तहसील न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यूरिया तथा डीएपी सहित खाद वितरण की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने पंचायत भवन सुदृीकरण अभियान की जानकारी लेते हुए 15 जुलाई तक पंचायत भवन के पुताई सहित अन्य कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए बाढ़, अतिवृष्टि के दौरान राहत एवं बचाव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे कि सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव की त्वरित कार्यवाही की जाए। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्पदंश, बिजली गिरने सहित अन्य आपदा से मृत्यु होने पर परिजन को आर्थिक सहायता प्रदाय करने के लिए शीघ्र कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को राशन दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राशन दुकानों पर हितग्राहियों को नियमानुसार निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न वितरण किया जाना सुनिश्चित कराया जाए। इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य पेंशन वितरण की जानकारी देते हुए हितग्राहियों को प्रतिमाह नियमित रूप से पेंशन वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। पीएम आवास की राशि हितग्राहियों को नियमानुसार प्रदाय किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए महादेव पानी पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने अधिकारियों को किल कोरोना अभियान के दौरान सर्वे के लिए जाने वाले दलों को जरूरत पड़ने पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए पांच से अधिक लोगों के एकत्रित नहीं होने देने तथा धरना-प्रदर्शन नहीं करने देने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए मंदिरों में एक साथ अधिक लोगों के एकत्रित नहीं होने देने के लिए प्रबंधकों द्वारा पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। मंदिरों में आने वाले श्रृद्धालु मास्क लगाकर आए तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा सहित ऐसे कार्यक्रम जहां अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने की संभावना हो, उनका आयोजन नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
सीएमएचओ डॉ शशि ठाकुर ने बताया कि किल कोरोना अभियान के लिए गठित सर्वे दल में एएनएम, एमपीडब्ल्यू, एमपीएस या महिला पर्यवेक्षक शामिल है। आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एडवांस टीम की तरह सभी घरों में जाएगीं। प्रत्येक दल द्वारा प्रतिदिन लगभग 100 घरों का भ्रमण किया जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता बुखार, एसएआरएल, आईएलआई तथा बच्चों में डायरिया व टीकाकरण से छूटे होने पर लाइन लिस्टिंग करेंगे और सार्थक एप में एन्ट्री करेंगे।
किल कोरोना अभियान का उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ना तथा लोगों को बचाव के लिए जागरूक करना है। साथ ही संभावित रोगी की समय पर पहचान कर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजना है जिससे संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके। सर्वे के दौरान एसएआरआई तथा आईएलआई के लक्षण मिलने पर तत्काल सार्थक एप में प्रविष्टि की जाएगी। अभियान के दौरान गर्भवती व टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा जोखिल वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं का प्रथम त्रैमास में पजीयन तथा डायरिया के बच्चों की पहचान, ओआरएस एवं जिंक टेबलेट दी जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पीसी शर्मा, एसडीएम श्री एलके खरे, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।