ई-सेवा केन्‍द्र के साथ विधिक सेवा का शुभारंभ

जबलपुर | उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधिपति श्री अजय कुमार मित्‍तल द्वारा आज  ई-सेवा केन्‍द्र तथा विधिक सेवा केन्‍द्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर न्‍यायमूर्ति श्री संजय यादव, प्रशासनिक न्‍यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्‍यक्ष, राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण, न्‍यायमूर्ति श्री सुजाय पॉल, न्‍यायमूर्ति श्री अतुल श्रीधरन, न्‍यायमूर्ति श्री विजय शुक्‍ला एवं रमन पटेल, अध्‍यक्ष, म.प्र. उच्‍च न्‍यायालय बार एसोसिएशन, रजि‍स्‍ट्रार जनरल आर.के. वाणी, सदस्‍य सचिव गिरिबाला सिंह तथा रजिस्‍ट्री एवं म.प्र. राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्‍त अधिकारी उपस्थित थे।
    ई-सेवा केन्‍द्र उच्‍च न्‍यायालय कैम्‍पस के गेट क्रमांक 5 के पास शुरू किया गया है। इस केन्‍द्र में प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की अगली तिथि, सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से याचिकाओं की ई-फाइलिंग को सुगम बनाना, ई-स्‍टाम्‍प पेपर, ई-भुगतान, ई-न्‍यायालय शुल्‍क के ऑनलाइन क्रय में सहायता, जेल में बंद बंदियों से मुलाकात हेतु ई-अपाइन्‍टमेंट, ई-मेल, व्‍हाट्सएप अथवा किसी अन्‍य उपलब्‍ध साधन में न्‍यायिक आदेशों निर्णयों की साफ्ट कॉपी आदि जैसे कार्यों में सहायता प्रदान करना। जिला विधिक सेवा समिति से नि:शुल्‍क सहायता का लाभ उठाने में लोगों की सहायता करना। राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्‍ली एवं राज्‍य प्राधिकरण द्वारा संचालित समस्‍त योजनाओं का लाभ दिलाये जाने में यथाशीघ्र सहायता प्रदान करना। इसके साथ ही आने वाले पक्षकारों व आवेदकों को राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की धारा 12 के अंतर्गत आने वाले पात्र व्‍यक्तियों को जिला न्‍यायालय व उच्‍च न्‍यायालय व उच्‍चतम न्‍यायालय में त्‍वरित एवं नि:शुल्‍क विधिक सहायता उपलब्‍ध कराना मुख्‍य उद्देश्‍य है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा