बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हुये पुरस्कृत आदिमजाति कल्याण विभाग ने शंकरशाह रानी दुर्गावती पुरस्कार किये घोषित, बड़वानी की छात्रा भी हुई पुरस्कृत
बड़वानी | आदिमजाति कल्याण विभाग ने वर्ष 2019 में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को शंकरशाह, रानी दुर्गावती योजना में दिये जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की है। इसमें बड़वानी के शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी की कुमारी नेहा रावत को मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने पर 15 हजार रूपये का पुरस्कार मिला है।
बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 10 की परीक्षा में सतना जिले के छात्र अमित राज कोल को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रूपये की राशि, शिवपुरी के छात्र दीपक भगत को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 40 हजार रूपये की राशि, छिन्दवाड़ा की छात्रा कुमारी लता तेकाम ने तृतीय पुरस्कार के रूप में 30 हजार रूपये की राशि तथा बड़वानी के शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कुमारी नेहा रावत को मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने पर 15 हजार रूपये की राशि और मंन्दसौर की कुमारी मधुबाला को पांचवा स्थान प्राप्त करने पर 10 हजार रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई है।
इसी प्रकार आदिम जाति कल्याण विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया है। इसमें श्योपुर की कु. रूपा तिग्गा को अनुसूचित जनजाति की मेरिट सूची में प्रथम स्थान बनाने पर 51 हजार रूपये, बुरहानपुर के छात्र अंकित घाण्डे द्वितीय स्थान बनाने पर 40 हजार रूपये, सीधी के छात्र अरविंद सिंह को तृतीय स्थान बनाने पर 30 हजार रूपये, भोपाल की छात्रा कु. विशाखा पोछाटे को चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर 20 हजार रूपये, दमोह की कु. प्रियाशी गौंड को पांचवा स्थान प्राप्त करने पर 15 हजार रूपये और भोपाल की कु. मुस्कान घुर्वे को छटवा स्थान प्राप्त करने कर 10 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा।