आज से प्रारंभ होने वाले कोरोना किल अभियान हेतु प्रशिक्षित हुये 270 दल
बड़वानी | जिले में आज 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहे कोरोना किल अभियान हेतु घर - घर दस्तक देने वाले 270 दलों के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा को यह प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया । इस प्रशिक्षण के दौरान दल के सदस्यों को विस्तार से बताया गया कि अगामी 15 जुलाई तक वे किस प्रकार घर - घर पहुचकर दस्तक देकर लोगो का सर्वे कर सुनिश्चित करेंगे कि किसी को कोरोना जैसे लक्षण तो नही है। अगर इस दौरान किसी में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देंगे तो वे इसकी जानकारी सुपरवाईजर दल को देंगे । जिससे संबंधित का सेम्पल संग्रहित करवाते हुये उसे समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके ।
कोरोना किल अभियान की मुख्य बाते
- 1 से 15 जुलाई तक संचालित किया जायेगा। इस कार्य में 270 पायलट टीम घर - घर जाकर कोरोना तथा अन्य बीमारियों की काउंसलिंग करेगी तथा इसकी जानकारी सर्वेक्षण टीम को उपलब्ध करायेंगी ।
- पायलट टीम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता होगी, जो प्रतिदिन 100 घरों का सर्वे कर जानकारी संकलित करेंगी ।
- पायलट टीम के उपर सर्वेक्षण टीम होगी, इस टीम में 3 से 5 सदस्य होंगे । इस टीम में अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य विभाग का कम से कम 1 एएनएम, एमपीडब्ल्यू , एमपीएस, आईएचवी शामिल होगा। जबकि शेष सदस्य के रूप में शिक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आजीविका मिशन के पदाधिकारियों को शामिल किया जायेगा ।
- पायलट टीम घर - घर जाकर सर्वे के दौरान बुखार, गर्भवती महिला एवं कोरोना वायरस के लक्षणों से ग्रस्ति व्यक्ति को फीवर क्लिनिक भेजेगी । साथ ही मलेरिया, डेंगू, डायरिया बीमारियों की जानकारी एवं उससे बचाव के बारे में भी लोगो को जागरूक करेगी ।
- पायलट टीम के पास आवश्यक दवाईयॉ भी होगी, जिसमें क्लोरोक्वीन, प्रिमाक्वीन, पैरासीटामॉल, ओआरएस, मलेरिया स्लाइड किट होगा ।
- अभियान का उद्देश्य
- कोविड- 19 प्रसारण की श्रंखला को तोड़ना ।
- कोविड - 19, मलेरिया, डेंगू, डायरिया बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना ।
- नई और अपंजीकृत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करना ।