आज फिर भोपाल से 17 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हराकर अपने घर रवाना आत्मबल और संयम से पाई कोरोना पर विजय

पूजा जयेश 
भोपाल।   कोरोना का इलाज संभव है। अपने आत्मबल और संयम से मनोबल ऊंचा रखते हुए इससे विजय प्राप्त की जा सकती हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बनते हुए आज फिर भोपाल से 17 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हुए।  इनमें से भोपाल के 14,  नीमच के दो और सागर के दो व्यक्ति है।
    जिला नीमच के जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा आज अपनी धर्म पत्नी के साथ चिरायु अस्पताल से कोरोना संक्रमण से जंग-जीतकर अपने घर रवाना हुए। उन्होंने बताया मध्यप्रदेश शासन द्वारा जितनी सुविधाएं और सेवाएं हम सभी को दी गई है वह वास्तव में उल्लेखनीय है। आप सभी ने अपनी चिंता ना करते हुए हम सबकी देखभाल की है।  मरीजों से सभ्यता से बात करना, 24 x 7 उपस्थित रहना और सहयोग करना यह बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपने हमारा आत्मविश्वास बढ़ाया कि हम बस अभी ठीक होकर यहां से डिस्चार्ज होने वाले हैं। दवाइयों से ज्यादा आपके व्यवहार और आत्मविश्वास ने हमें ठीक किया है। मध्यप्रदेश शासन और आपकी टीम का बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन।



          तलैया निवासी 42 वर्षीय श्री शेखर रफीक मैं अपने सफल इलाज और उपलब्ध कराई जा रही बेहतर स्वास्थ सेवाओं के लिए शासन प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ और सफाईकर्मियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया यहां सभी का पूरा ध्यान रखा गया। समय पर खाना और दवाइयां दी गई। किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई।    
   आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को सात दिवस होम क्वॉरेंटाइन होने की हिदायत दी गई है। घर से अनावश्यक बाहर निकलने से बचें। बुजुर्ग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करें। हमेशा मास्क लगाए रखें।  सैनिटाइजर का उपयोग करें बार-बार हाथ धोते रहें। कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाकर ही आप स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है।  


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा