7 सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकी गयी

पूजा जयेश 
भोपाल।आयुक्त नगरीय प्रशसन एवं विकास पी. नरहरि ने शासकीय कार्यों में लापरवाही पर 7 मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि को अंसचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं। इनकी वेतन वृद्धि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को समय पर राशि अंतरण नहीं करने के कारण रोकी गयी है।


प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् सुवासरा श्री रमेशचन्द्र सतपुड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् तराना श्री बन्ने सिंह सोलंकी, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् हाटपिपल्या श्री अशोक तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद् महेश्वर श्री राजेन्द्र मिश्रा, तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् गरोठ श्री अशफाक खाँ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् पीथमपुर श्री वी.एस. बघेल और प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद पचोर श्री के.एल. कुंभकार की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गयी है। इसी तरह मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद चुरहट श्री आनन्द मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा