सोमवार से एक साथ खुलेंगी दुकाने, जिन पर प्रतिबंध वे अब भी रहेंगे बन्द


शिवपुरी। सोमवार से वे सभी दुकान एक साथ खोली जा सकेंगी जो शनिवार तक खोली जा रही थी। इनका समय सुबह 7 बजे से शाम 5.30 तक रहेगा। इस दौरान दुकानदार अपनी मर्जी के अनुसार दुकाने खोल सकेंगे। अलग वार व समय का नियम फिलहाल खत्म कर दिया गया है। 
कलक्टर अनुग्रहा पी ने बताया कि अब तक प्रतिबंधित सैलून, ब्यूटी पार्लर सहित जो भी प्रतिबंधित व्यवसाय थे अभी बन्द ही रहेंगे। बाजार में अलग अलग समय पर खरीदारी के लिए घर से आने और भीड़ न लगाने की अपील जिला प्रशासन ने की है। अगर नियमो का पालन नही हुआ। भीड़ नजर आई तो बाजार व्यवस्था पर तीन दिन बाद प्रतिबंध के साथ नए नियम लागू हो सकते हैं। लोगो को मास्क के साथ सेनिटीजजिंग ओर हर हाल में सुरक्षित दूरी रखनी अनिवार्य रहेगी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा