महिला एसआइ व सिपाहियों पर शराब हेराफेरी का आरोप


इंदौर। भंवरकुआं थाने में पदस्थ एक महिला एसआइ व दो सिपाहियों पर शराब जब्ती में हेराफेरी और लेनदेन के आरोप लगे हैं। जांच के बाद एसपी ने तीनों को उन अलग-अलग थानों में भेज दिया जहां कोरोना संक्रमित क्षेत्र है।
एएसपी राजेश व्यास के मुताबिक, एसआइ सीमा धाकड़ को रावजी बाजार, सिपाही सतीश धाकड़ को पंढरीनाथ और संजय चावड़ा को सदर बाजार भेजा गया है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व पालदा क्षेत्र से मोनेश महेश जायसवाल और धीरज कैलाश मालवीय को अवैध शराब के साथ पकड़ा था। मामले में अफसरों को शिकायत मिली कि शराब जब्ती में गड़बड़ी हुई और रुपयों की मांग की। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने मामले की जांच की और एसपी महेशचंद जैन ने तीनों को हटा दिया।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा