कोल्ड ड्रिंक पीने से एक व्यक्ति की मौत, एक बालिका गंभीर रूप से बीमार - "माजा" पीने के बाद हुई खून की उल्टियां सुनार की मौत

 


शिवपुरी।।शिवपुरी कोतवाली अंतर्गत आज रविवार को पोहरी रोड पर एक व्यक्ति की "माजा" कोल्ड ड्रिंक पीने से मौत हो गई है। जबकि उसकी बालिका गंभीर रूप से बीमार है जिसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शहर के पोहरी रोड पर निवासरत मनोज सोनी ने किसी दुकान स्टोर से फ्रूटी ली थी आज रविवार को जब उसने व बालिका ने यह फ्रूटी पी तो मनोज सोनी व सलोनी सोनी की तबीयत बिगड़ गई साथ ही खून की उल्टी भी हुई।अचानक दोनों को पहले प्राइवेट हॉस्पिटल सिद्धिविनायक में लाया गया यहां मनोज को सिद्धिविनायक अस्पताल से शिवपुरी जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया यहां पर उसकी मौत हो गई वहीं बालिका सोनिया की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलने के बाद जिला चिकित्सालय में पुलिस और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
मृतक मनोज सोनी के पिता राधे श्याम सोनी ने बताया है कि उनके पुत्र मनोज सोनी ने शनिवार की रात को एक दुकान से फ्रूटी ली थी जिसे आज सुबह पिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और खून की उल्टी हुई बाद में उसकी मौत हो गई।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा