छेड़छाड़ के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

 


इंदौर।पड़ोसी से छेड़छाड़ औऱ अशलील इशारे करने के आरोप में खजराना पुलिस ने एक पत्रकार को गिरफ्तार किया, जिस पर छेड़छाड़ के साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज हुआ।_
खजराना थाना से मिली जानकारी के अनुसार बड़वाली चौकी निवासी शाहरुख कुरैशी जो वर्तमान में यूसुफ कुरैशी के मकान बलाई मोहल्ला खजराना में रह रहा था, आए दिन अपने पड़ोस में रहने वाली महिला पायल सोलंकी (बदला हुआ नाम) के साथ अशलील इशारे करते हुए छेड़खानी करता था।शर्म के मारे महिला किसी को नहीं बता पा रही थी। जब शाहरुख कुरैशी की हरकतें ज्यादा बढ़ी तो महिला ने अपने पति को बता दिया।पायल के पति ने शाहरुख को समझाया कि अब ऐसा मत करना, तो शाहरुख ने अपने पत्रकार होने का रौब दिखाते हुए जाति सूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दे दी।* इस पर पति ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पत्रकार शाहरुख कुरैशी पर धारा 354-ए, 354-डी, 506 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।


_टी.आई ने नहीं होने दिया बड़ा बवाल_
खजराना थाना टी आई संतोष सिंह यादव ने मामले की गंभीरता देखते हुए जांच कर तुरंत कार्रवाई की। क्योंकि मामला अलग अलग धर्म का था, ऐसे में कार्रवाई में देरी शांति भंग कर सकती थी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा