अन्य प्रान्तों से मुरैना जिले में 1097 मजदूर रविवार को आये
मुरैना।कोरोना वायरस की महामारी में प्रदेश सहित अन्य प्रांतों में फंसे मजदूरों को लाने का सिलसिल जारी है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशों पर चल रही इस कार्रवाही के तहत जिले में 17 मई रविवार को अल्लावेली, रायरू, अटारघाट और बुधारा बोर्डर पर 1 हजार 97 मजदूर आये। इन मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करके नाम, पता, मोबाइल नम्बर की एन्ट्री करके तत्पश्चात् उन्हें भोजन कराकर बसों में बिठाकर रवाना किया।
जिले के 1460 प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से पहुँचाया गया उनके गंतव्य स्थान तक
नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दौरान जिले के प्रवासी मजदूरों को प्रदेश के विभिन्न जिलों से एवं देश के अन्य राज्यों से वापस लाया जा रहा जिसके अंतर्गत 17 मई 2020 को 1460 श्रमिक देश के अन्य राज्यों तथा प्रदेश के अन्य जिलों से भिण्ड जिले में मालनपुर बॉर्डर एवं बरही बॉर्डर पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिग की सुविधा के अलावा सभी मजदूरों को शौचालय, ठहरने, पीने का पानी और भोजन की व्यवस्था के बाद उनके घर वापसी कराई गई।
कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने बताया कि देश के अन्य राज्यों से एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आए जिले के प्रवासी मजदूरों को बस के माध्यम से उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई है।आज प्रदेश के अन्य जिलों से जिले के 631 प्रवासी श्रमिक एवं देश के अन्य राज्यों से जिले के 829 प्रवासी श्रमिक भिण्ड पहुँचे यहाँ बॉर्डर पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिग की सुविधा के अलावा सभी मजदूरों को शौचालय, ठहरने, पीने का पानी और भोजन की व्यवस्था के बाद उनके घर वापसी कराई गई।