व्यवस्थाओं से शंकर खुश है, हर वर्ष ऐसी ही व्यवस्था बनी रहें
जप कुमार
विदिशा।चिलचिलाती धूप में गेंहू की तुलाई सामान्य परिस्थितियों में सम्पन्न हो जाने से कृषक शंकर रघुवंशी उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं से खुश है।
विदिशा तहसील की पंचायत मढ़ीपुर में ग्राम बिलरई के कृशक शंकर रघुवंशी को दो दिन पहले एसएमएस मिला कि समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय हेतु अटारीखेजडा सहकारी समिति में 28 अप्रैेल को अनाज लेकर उपस्थित हो। गेंहू की तुलाई के पहले कृषक शंकर रघुवंशी के दिलो दिमाग में कई प्रकार की शंकाए पनप रही थी जो मात्र बीस मिनिट में दूर हो गई। समिति प्रबंधक के द्वारा कृषक शंकर रघुवंशी को बकायदा बैठने के स्थल पर ले जाया गया और उपार्जन केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। बल्कि सबसे पहले उनके हाथ साबुन से धुलवाए गए ततपश्चात ठंडा पानी वालिटियर्सो के द्वारा पिलाया गया। इसके बाद कृषक शंकर रघुवंशी को एक मास्क प्रदाय किया गया फिर तुलाई हेतु भण्डारित किए गए गेंहू के पास नापतौल कांटा का परीक्षण उनसे कराया गया। ततपश्चात कृशक शंकर के गेंहू की तुलाई मात्र 30 मिनिट में पूरा हुआ और तौल उपरांत 89 कि्ंवटल की पर्ची प्रदाय की गई है। इस साल की ऐसी व्यवस्थाएं देखकर शंकर ने पिछले वर्ष हुई परेशानी की तुलना करते हुए बताया कि इस वर्ष जैसी व्यवस्थाएं हर वर्ष बनी रहें।