विदिशा-ग्राम कथरी नवीन कंटेनमेंट घोषित

जप कुमार 
विदिशा।  बासौदा तहसील की ग्राम पंचायत पिपरिया का ग्राम कथरी को नवीन कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है ज्ञातव्य हो कि इस ग्राम के अप्रवासी मजदूरी के लिए 22 अप्रैल को शहडोल रवाना हुए थे इन मजदूरो का सेम्पल  के संबंध में 27 अप्रैल को शहडोल जिला चिकित्सालय से प्राप्त संदेश अनुसार ग्राम कथरी की मोनिका वेगा पुत्री श्री श्यामलाल वेगा उम्र 15 वर्ष का सेम्पल कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर ग्राम कथरी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ पंकज जैन के द्वारा नवीन कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
    ग्राम कथरी की कुल जनसंख्या 457 है जिसमें पुरूष 236 व महिला 221 शामिल है जबकि आयु संबंधी जानकारी के अनुसार 18 से 49 वर्ष की आयु वाले सदस्यों की संख्या 218, शून्य से 17 वर्ष आयु वाले कुल 137 सदस्य है। 50 से 97 वर्ष आयु के सदस्यों की कुल संख्या 102 है।
    ग्राम कथरी को नवीन कंटेनमेंट जोन घोषित होने के उपरांत निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि नवीन कंटेनमेंट जोन का नोडल अधिकारी त्योंदा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश रघुवंशी को नियुक्त किया गया है। मोनिका वेगा पुत्री श्यामलाल वेगा उम्र 15 वर्ष अप्रवासी मजदूर से संबंधित जानकारी, काटेक्ट ट्रेसिंग अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण कर चौबीस घंटे के अन्दर घर-घर सर्वे, स्क्रीनिंग व अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।


 


 


जिला चिकित्सालय में कोरेन्टाइन


ग्राम कथरी को कंटेनमेंट जोन घोषित होने के उपरांत इस ग्राम के नाथन सिंह मीना पिता श्री रामप्रसाद मीना कल शाम से विदिशा तहसील की ग्राम भाटनी में रूके हुए है कि सूचनाएं जैसे ही जिला प्रशासन के संज्ञान में आई तत्काल नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके को समुचित कार्यवाही करने हेतु भेजा गया था।
    नायब तहसीलदार श्री उइके ने बताया कि ग्राम भाटनी पीपलखेडा में कंटेनमेंट एरिया कथरी बासौदा से आए व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करके सेम्पलिंग एवं क्यूरेन्टाइन करने हेतु एम्बुलेंस से श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय भेजा गया। स्वास्थ्य टीम में डॉ विकास सिंह, फार्मेसिस्ट विद्यासागर गौतम, सीएचओ भावना और जानकी के अलावा राजस्व टीम की उपस्थिति में समुचित कार्यवाही की गई है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा