उज्जैन शहर में एएनएम क्षेत्रान्तर्गत सामान्य उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल क्लिनिक/युनिट का गठन
उज्जैन | कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये कंटेनमेंट एरिया एवं उज्जैन नगर के एएनएम के क्षेत्रान्तर्गत रहवासियों को सामान्य उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये मेडिकल मोबाइल/क्लिनिक का गठन किया है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर मोबाइल क्लिनिक के नोडल अधिकारी श्रीमती रश्मि पाण्डेय प्रभारी जिला खनिज अधिकारी को सहयोग प्रदान करने हेतु नियुक्त किया है। गठित पांच टीमों में संलग्न एसडीएम/कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को मेडिकल मोबाइल युनिट/क्लिनिक प्रदाय कर अपने क्षेत्रान्तर्गत उनकी ड्यूटी लगाने, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण हेतु अधिकृत किया है।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। सम्बन्धित टीम के ड्यूटी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीम के सहयोगी होंगे।