शिवपुरी - जिले में अभी तक 44 हजार 953 व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग
शिवपुरी |कोविड-19 कोरोना वाइरस से सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। जिला चिकित्सालय शिवपुरी से लेकर उपस्वास्थ्य केन्द्रों और जिले की सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियो द्वरा सघन स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि 28 अप्रैल तक जिले में 44 हजार 953 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है एवं 35 हजार 889 व्यक्तियों होम क्वारनटाइन किया गया है। अभीतक 28 हजार 90 लोगों ने होम क्वारनटाइन का समय पूरा कर लिया है, जबकि 7 हजार 799 व्यक्ति होम क्वारनटाइन अवधि पूर्ण करने में शेष रहे है। कुल 411 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए है, जिनमें 352 नेगिटिव है। टेलीमेडीसिन के माध्यम से 515 लोगों को लाभांवित किया गया है।