संजीवनी - टैली हेल्थ सेवा सामान्य बीमारियों के इलाज के लिये फोन पर चिकित्सा सुविधा, टोल फ्री नंबर 1800-103-7378

पूजा जयेश 
भोपाल। भोपाल जिले में मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपोलो टेलीमेडिसिन नेटवर्क हैदराबाद के  द्वारा आम नागरिकों को फोन के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अपोलो हॉस्पिटल के  लगभग 25 चिकित्सकों  दिए गए टोल फ्री नम्बर पर उपलब्ध रहेंगे।
   भोपाल की जनता के लिए कल से संजीवनी टैली हेल्थ सेवा प्रारंभ की जा रही है। इसमें मेडिसिन, ह्रदय, रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग ,ऑर्थोपेडिक, ई एन टी आदि विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध होगी।  भोपाल के नागरिक  1800- 103- 7378 पर कॉल करके टेली हेल्थ सेवा का लाभ उठा सकते है।
   यह सेवा इण्डसइण्ड बैंक तथा उसकी अधीनस्थ कंपनी फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के सहयोग से कॉर्पोरेट सोशियल रिस्पांसिबिलिटी(सीएसआर) के अंतर्गत दी जा रही है। भोपाल के नागरिकों को कॉल कें दौरान डॉक्टर  को अपना नाम ,उम्र ,रोग का विवरण और  वर्तमान लक्षण बताना होगा। इस आधार पर डॉक्टर उन्हें सलाह देंगे तथा उसके मोबाइल पर का पर्चा भेजेंगे जिसे दिखाकर रोगी दवा खरीद सकेगा। covid-19 से संबंधित जानकारी व सेवाएं शासन हेल्पलाइन नंबर 104 और 181 पर पूर्व की तरह उपलब्ध  रहेगी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा