रायसेन जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 47 पॉजीटिव मरीज मिले जिले में 27736 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई, 17949 लोग होम कोरेंटाईन

कुमार यश 
रायसेन। रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 47 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना पॉजीटिव दो मरीजों की हमीदिया अस्पताल भोपाल में मृत्यु हुई है। कोविड केयर सेंटर रायसेन में 30 मरीजों को रखा गया है। रायसेन नगर के कंटेनमेंट एरिया वार्डो, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के कंटेनमेंट एरिया ग्राम मकोड़िया, शीतल टाउन शिप मण्डीदीप, रायसेन तहसील के ग्राम अल्ली तथा मासेर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। 
रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-01, 02, 04 तथा 08 में पर घर-घर सर्वे किया गया जिसमें 1020 घरों के 5174 लोगों की जानकारी एकत्रित की गई। सर्वे के दौरान 03 संदिग्ध मरीज मिले हैं जिनके सेम्पल लिए गए हैं। जिले से अभी तक कुल 759 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिले के 42 तथा जिले से बाहर 05 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार 409 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 299 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। नौ सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। जिले के विभिन्न संस्थागत कोरेंटाइन सेंटर में 292 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है।
जिले में अभी तक 27736 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 17949 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। जिले में सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 11162 है। इनमें 72 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है। होम कोरेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि जिले में 28 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 03 लोगों के विरूद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 40 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 18500 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई।


गैरतगंज अनुभाग में रूके अन्य जिलों के 125 मजदूरों को उनके गृह नगर भेजा गया

गैरतगंज एसडीएम सुश्री प्रियंका मिमरोट ने जानकारी दी कि अनुभाग में अन्य जिलो से आए 125 मजदूरों को उनके गृह जिले सीधी, सतना, छिन्दवाड़ा तथा जबलपुर बसों द्वारा भेजा गया। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायत के अनुसार रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ग्राम बाढरे, खुमारी, बम्होरी, गौदड़, करहोला, डुगरिया में उपस्थित होके दुसरे जिलों, प्रदेशों से आए 18 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें होम कोरेंटाइन किया गया। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरतगंज में 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । प्रशासन द्वारा भोजन के 411 पैकेट तथा 12 राशन किट तैयार कराकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।


रायसेन अनुभाग में 12 नए कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले

रायसेन एसडीएम श्रीमती मिशा सिंह ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल को अनुभाग में 12 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के उपरांत उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। ग्राम मासेर में मिले कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के 11 परिजनों को अनुसूचित जाति सीनियर कन्या उत्कृष्ट छात्रावास के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है। रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा अनुभाग में अन्य स्थानों से आए 79 लोगों का ग्रामों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें झाबुआ से आए 18 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण तथा भोजन कराने के उपरांत बस से उनके निवास स्थान ग्राम भूसीमेटा भेजा गया। इसी प्रकार रायसेन से राजस्थान जाने वाले 12 लोगों को बस के माध्यम से गुना जिले पर राजस्थान की बार्डर तक भेजा गया और 06 बसों को राजस्थान से आने वाले लोगों को लाने के लिए गुना जिले की राजस्थान बार्डर से लगने वाली सीमा पर भेजा गया है। प्रशासन द्वारा अनुभाग में 2263 निर्धन तथा बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।


गौहरगंज अनुभाग में 66 लोग आइसोलेशन सेंटर में भर्ती

गौहरगंज एसडीएम श्री विनीत तिवारी ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल को सब जेल गौहरगंज से जेलर सहित 11 लोगों के सेम्पल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए हैं। सतलापुर में दो वेयर हाउस के 92 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए। अनुभाग के अंतर्गत 28 अप्रैल को कुल 810 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। औबेदुल्लागंज आइसोलेशन सेंटर में 38 लोगों को, मण्डीदीप आइसोलेशन सेंटर में 15 लोगां को तथा सुल्तानपुर आइसोलेशन सेंटर में 13 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है। बीएमओ ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल को 62 लोगों को स्क्रीनिंग कर होम कोरेंटाइन किया गया है। अनुभाग में अभी तक 2684 लोग होम कोरेंटाइन किए गए हैं जिनमें से 1271 लोगों को 14 दिवस की अवधि बिना किसी लक्षण के पूर्ण होने पर होम कोरेंटाइन से मुक्त किया गया है। अनुभाग में 28 अप्रैल तक कुल 1413 लोग होम कोरेंटाइन हैं। प्रशासन के सहयोग से स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा औबेदुल्लागंज में 130 भोजन के पैकेट तथा मण्डीदीप में 8380 भोजन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। इसी प्रकार सुल्तानपुर में भोजन के 26 पैकेट तथा 03 राशन किट जरूरतंद लोगों को वितरित की गईं।


सिलवानी अनुभाग में 30 लोग संस्थागत कोरेंटाइन

सिलवानी एसडीएम श्री एलके खरे ने जानकारी दी कि छिंदवाड़ा तथा उमरिया जिले के 129 श्रमिक अनुभाग के विभिन्न ग्रामों में रूके हुए थे, जिन्हें 28 अप्रैल को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरतते हुए तीन अधिगृहित बसों के माध्यम से उनके गृह जिले छिंदवाड़ा तथा उमरिया भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवानी में बीएमओ द्वारा 10 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से एक व्यक्ति को गांधी आश्रम छात्रावास में संस्थागत कोरेंटाइन किया गया है। अन्य लोगों में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए तथा उन्हें घरों में रहने की हिदायत दी गई। सिलवानी अनुभाग में 28 अप्रैल तक 30 लोगों को संस्थागत कोरेंटाइन किया गया है। एसडीएम श्री खरे के निर्देशन में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन के 120 पैकेट प्रवासी मजदूरों तथा निर्धन लोगों को वितरित किए गए।


बेगमगंज में बाहर से आए लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

बेगमगंज एसडीएम श्री संजय उपाध्याय ने जानकारी दी कि अनुभाग के कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ग्रामों में जाकर बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी व्यक्ति स्वस्थ्य पाए गए। बेगमगंज अनुभाग के अंतर्गत राजस्व अमले द्वारा गेंहू उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया गया तथा केन्द्र प्रभारी और केन्द्र प्रबंधकों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए उपार्जन कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका क्षेत्र में जनसहयोग से 420 भोजन के पैकेट्स निर्धन व बेसहारा लोगो को वितरित किये गए


बरेली अनुभाग में अब तक 5335 लोग होम कोरेंटाइन

बरेली एसडीएम श्री बृजेश रावत ने जानकारी दी कि बरेली आइसोलेशन सेंटर में दो व्यक्ति कोरेंटाइन हैं जिनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अनुभाग के ग्राम भिलाड़िया में भोपाल से 03 व्यक्ति के आने की सूचना प्राप्त होने पर रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा ग्राम में जाकर बाहर से आए व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में बाहर से आए व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए। एसडीएम श्री रावत द्वारा तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार के साथ क्षेत्र के गेहूॅ उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया गया तथा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए। बीएमओ ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल को बरेली में 07 लोगों को तथा उदयपुरा तहसील में 15 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। इनके अतिरिक्त पूर्व से होम कोरेंटाइन 213 लोगों को निर्धारित अवधि पूर्ण होने पर कोरेंटाइन से मुक्त किया गया तथा प्रतिदिन स्वास्थ्य संबंधी सूचना देने के निर्देश दिए गए। अनुभाग में 28 अप्रैल तक कुल 5335 लोग होम कोरेंटाइन हैं।


उदयपुरा तहसील में 155 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

उदयपुरा तहसील के अंतर्गत कन्ट्रोल रूम से प्राप्त कॉल के अनुसार रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा 140 प्रवासी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरा में 155 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सभी व्यक्ति स्वस्थ पाए गए। इसी प्रकार बाड़ी तहसीलदार ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा केम्प लगाकर अधिकारियों-कर्मचारियों का स्वास्थय परीक्षण किया जा रहा है। । नगर परिषद क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा 62 भोजन के पैकेट्स निर्धन तथा बेसहारा लोगों को वितरण किया गया।
बाड़ी तहसीलदार ने जानकारी दी कि बाड़ी आइसोलेशन सेंटर में 20 अप्रैल को भोपाल व इन्दौर से आए पांच लोगों को कोरेंटाईन के लिए रखा गया है, जिनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा ग्राम पारतलाई एवं बाड़ी के गेंहू उर्पाजन केन्द्रो का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न ग्रामो का निरीक्षण किया गया एव ग्रामवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी दी गई।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा