नरसिंहपुर - डेली बुलेटिन- एक भी सैंपल पॉजीटिव नहीं

नरसिंहपुर | जिले में 28 अप्रैल तक कोविड- 19 के कुल 72 सेम्पल लिये गये। जांच उपरांत 50 नेगेटिव व 5 रिजेक्ट व 17 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिले में वर्तमान में किसी मरीज का सैंपल पॉजीटिव नहीं पाया गया। सर्दी खांसी की ओपीडी संख्या में कुल 13485 मरीजों की जांच की गई, जिसमें कोरोना के संक्रमण के 3113 संदिग्ध केस जांचे गये तथा 2885 मरीजों को होम कोरंटाइन में भेजा गया। जिले में कुल 59 मरीजों को हॉस्पिटल आईसोलेशन व 345 मरीजों को शासकीय कोरंटाइन में किया गया।

         इसी तरह क्यूआरटी के तहत 28 अप्रैल तक कुल 6411 मरीज हैं, जिसमें 53 संदिग्ध व 10 मरीजों को रेफर किया गया है एवं 6219 मरीजों का होम ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

बाहर से आये व्यक्ति की जानकारी

         प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विदेश, प्रदेश के बाहर व जिले के बाहर से आये कुल 5485 व्यक्ति आये हुये हैं, 5406 व्यक्तियों को होम कोरंटाइन किया जा रहा है। विदेश से कुल 151 व्यक्ति आये हुये हैं, जिसके तहत 72 व्यक्तियों को होम कोरंटाइन किया जा रहा है। प्रदेश के बाहर से आये कुल 1137 व्यक्ति हैं, जो 1137 व्यक्तियों को होम कोरंटाइन किया जा रहा है। इसी तरह जिले के बाहर से आये कुल 4197 व्यक्ति व 4197 व्यक्तियों को होम कोरंटाइन किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा