नरसिंहपुर -अब तक 1373 श्रमिकों को विशेष बसों के द्वारा भेजा गया उनके गृह जिले
नरसिंहपुर | राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों के नरसिंहपुर जिले में मौजूद मजदूरों को विशेष बस की व्यवस्था कर उनके जिलों में भेजने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। डिप्टी कलेक्टर नरसिंहपुर श्री डीएस तोमर ने बताया कि मंगलवार 28 अप्रैल जिले में 1373 श्रमिकों को विशेष बसों के माध्यम से उनके गृह जिले में भेजा गया है। जिला प्रशासन द्वारा भोजन एवं पानी की समुचित व्यवस्था कर विशेष बसों के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके गृह जिला भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार 25 अप्रैल को 319, रविवार 26 अप्रैल को 509, सोमवार 27 अप्रैल को 412 और मंगलवार 28 अप्रैल को 133 श्रमिकों को उनके गंतव्य जिले पहुंचाये गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 28 अप्रैल को छिंदवाड़ा 17, शहडोल 3, सिवनी 26, मंडला 21, जबलपुर 1, सतना 7, डिंडौरी 23, उमरिया 10 और सागर 25 श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।