कोविड-19 रोगियों पर लागू होगा एम्स का क्लीनिकल प्रोटोकॉल

पूजा जयेश 
भोपाल।प्रदेश में कोविड-19 के रोगियों के प्रबंधन के लिये एम्स, नई दिल्ली द्वारा अपनाये गये क्लीनिकल प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ ने कोविड-19 के लिये चिन्हित केयर सेंटर, डेडिकेटेड हैल्थ सेंटर और कोविड अस्पताल को इस संबंध में एम्स, नई दिल्ली द्वारा 21 अप्रैल, 2020 को जारी क्लीनिकल प्रोटोकॉल का अनुसरण करने के निर्देश दिये हैं। यह निर्देश समय-समय पर देश के एपिडिमियोलाजिकल ट्रेण्ड को देखते हुए अद्यतन किये जायेंगे।


कोविड समर्पित केन्द्रों और अस्पतालों में भर्ती रोगियों को पर्याप्त पेय पदार्थ, संतुलित आहार, रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिये विटामिन ए, डी, सी तथा जिंक की अनुशंसित खुराक प्रदान की जाना है। रोगी का पल्स रेट, रेस्पिरेटरी रेट तथा ऑक्सीजन थैरेपी के संबंध में भी विस्तृत तकनीकी निर्देश जारी किये गये हैं। इन रोगियों के स्वास्थ लाभ के लिये आवश्यक मनोवैज्ञानिक समर्थन और मनोरंजन की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा