कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन:- जिला अशोकनगर
अशोकनगर | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य विभाग अशोकनगर द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले के ईसागढ ब्लॉक की महिला मरीज को अशोकनगर जिला अस्पताल से भोपाल अन्य बीमारी के तहत रेफर किया गया था। भोपाल में उपचार के दौरान संबंधित मरीज का कोविड-19 टेस्ट कराया गया एवं टेस्ट पाजिटिव पाया गया। उपचार के दौरान ही मरीज की मृत्यु होने की पुष्टि हमीदिया अस्पताल भोपाल द्वारा की गई है। भोपाल में महिला मरीज की मृत्यु की पुष्टि के पश्चात ईसागढ अनुभाग आगामी आदेश तक संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। ईसागढ के वार्ड क्रमांक 14 को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। संक्रमित व्यक्ति के घर के तीन वार्डों तक का एरिया कंटेनमेंट जोन में सम्मिलित है तथा वहां व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंध है। महिला के संपर्क में आए 29 व्यक्तियों जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व स्टॉफ को क्वारेंटाइन किया गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित 154 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए जिनमें से 152 जांच सैम्पल जो कि निगेटिव हैं, 28 सैम्पल रिजेक्ट हुंए, शेष 02 सैम्पल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। मंगलवार को 96 सैम्पल लिए जाकर जांच हेतु भेजे गए हैं।
जिले में अभी तक स्वास्थ्य दल द्वारा गृह भेंट कर 744871 लोगों की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की गई है। होम क्वारेंटीन हेतु निर्देशित व्यक्तियों की संख्या 8036 है तथा होम क्वारेंटीन पूर्ण व्यक्तियों की संख्या 5562 है। बाहर से आए व्यक्तियों की संख्या 14160 है तथा विदेश से आए व्यक्तियों की संख्या 31 है। जिला एवं ब्लाक स्तर पर कुल संभावित व्यक्तियों में लक्षणों के आधार पर जांच किए जाने हेतु 10 रेपिड रिस्पांस टीम, 10 मोबाईल मेडीकल यूनिट, तथा 1098 सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के उपचार हेतु प्रशासन द्वारा शासकीय/निजी संस्थाओं में 01 कोविड हेल्थ सेंटर 20 बेड का, 06 कोविड केयर सेंटर 80 बेड का तथा 26 क्वारेंटाइन सेंटर 1005 बेड की स्थापना की गई है।
कोराना वायरस से उत्पन्न स्थिति के कारण लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु टेलीफोन विशिष्ट नंबर 104 व सीएम हेल्पलाईन नंबर 181 पर प्राप्त 3385 शिकायतों में से 3247 शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है तथा शेष 138 शिकायतों पर कार्यवाही जारी है।
आयुष विभाग द्वारा 109451 व्यक्तियों को नि:शुल्क औषधियों से लाभांवित किया जा चुका है। चिन्हित आवश्यकता वाले व्यक्तियों एवं प्रवासी श्रमिकों को 354 राहत कैंपों/शेल्टर में भोजन की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 5060 एवं शहरी क्षेत्रों में 5879 व्यक्तियों को भोजन वितरण सुबह-शाम किया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।