किराना दुकान खोलकर सामग्री विक्रय करने पर हुई कार्रवाई बगैर मास्क के निकलने पर हुआ जुर्माना

नरसिंहपुर | करेली के मुख्य बाजार में वर्तमान किराना दुकान लॉक डाउन के दौरान होम डिलेवरी न करते हुए दुकान खोलकर आशीष जैन निवासी लक्ष्मीनारायण वार्ड करेली को किराना सामान विक्रय करते पाया गया। जिस पर उनको अत्यावश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी हेतु जारी अनुमति पत्र जब्त किया गया तथा विक्रय प्रतिबंधित कराया गया। राज्य शासन ने कोविड- 19 महामारी की रोकथाम के लिए नागरिकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया है। उल्लंघन किये जाने पर एक हजार रूपये का अर्थदंड आरोपित करने के लिए सीएमओ को अधिकृत किया गया है। आशीष जैन बगैर मास्क के सामग्री विक्रय करते पाया गया। इसके लिए उन पर एक हजार रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी करेली सुश्री संघमित्रा बौद्ध, सीएमओ श्रीमती स्नेहा मिश्रा, तहसीलदार श्री रमेश मेहरा उपस्थित रहे।
 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा