जैसलमेर से लाये 398 मज़दूरों को उपलब्ध भोजन और राशन उपलब्ध कराया गया मज़दूरों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का माना आभार
पूजा जयेश
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अथक प्रयासों और नैतिक जिम्मेदारियों को साकार रूप देते हुए जैसलमेर राजस्थान एवं अन्य क्षेत्रों से 398 मजदूरों को आज भोपाल लाया गया। जिन्हें होली फैमिली विद्यालय परिसर, गांधी नगर भोपाल में लाकर सभी मज़दूरों का स्वास्थ दलो द्वारा जांच और स्क्रीनिंग की गयी।
इन मज़दूरों में बड़े, बुजुर्ग महिलायें और बच्चे शामिल थे। इन सभी की जांच उपरांत जिला प्रशासन के द्वारा राशन जिसमे आटा, दाल, चावल, तेल, हल्दी मिर्चि, नमक आदि सामान के पैकेट के साथ शाम का भोजन के पैकेट वितरित कर उन्हें उनके संबंधित निवास स्थानों पर बस के माध्यम से पहुंचाया गया।
यह एक मानवता का पहलू जिला प्रशासन के अथक प्रयासों का नतीजा है, जब बाहर से आए प्रवासी राज्यो से इन मजदूरों को भोपाल शहर में लाकर उन्हें राहत दी है और भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। यह सब जिला प्रशासन के सहयोग से हो पाया है।
इन सभी मज़दूरों में श्री हामिद, श्री मुकेश और उनके परिवारों ने शासन प्रशासन का सहयोग और मदद का आभार माना। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण और महामारी के दौरान भी आपदा से ग्रसित स्थिति में भी हमें यह व्यवस्था कराई गई है। हम राज्य शासन का धन्यवाद करते है।
इस मौके पर एसडीएम हुजुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।