जबलपुर - करमेता और सुहागी कंटेनमेंट जोन से मुक्त
जबलपुर | जिला प्रशासन ने करमेता और सुहागी कंटेनमेंट जोन को आज मंगलवार को डिनोटिफाई कर दिया है। अपर कलेक्टर विकास एवं जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों कंटेनमेंट क्षेत्र में पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई नया पाजिटिव प्रकरण नहीं आया है।
जिला पंचायत के सीईओ को मुताबिक इन क्षेत्रों से कंटेनमेंट जोन हटने के बाद भी लॉकडाउन के प्रतिबंध लागू रहेंगे। उन्होंने दोनों क्षेत्रों के लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित सावधानी बरतने और घरों में रहने का आग्रह किया है।