इन्दौर - मलेरिया से भी है सावधानी जरूरी

इन्दौर | हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस के रुप में मनाया जाता है। आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस संक्रमण एवं रोकथाम में व्यस्त है। परंतु इस समय हमें ध्यान रखना होगा की आने वाले समय में मलेरिया संक्रमण का काल प्रारंभ होने वाला है। इसलिए हम सभी को आवश्यक सावधानी रखना होगी।

    वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान सभी घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं, अतः यह  आवश्यक है कि सोने के लिए हम मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर निरोधी क्रीम, लोशन, कॉइल तथा रेपलेंट का उपयोग करें। अपने घरों की छत पर रखी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे फूलदान, टायर,बर्तन इत्यादि की सफाई करें। उन्हें इस प्रकार रखें कि उनमें पानी जमा न हो पाए। इसी प्रकार पानी की टंकियों के ढक्कन लगाएं, पानी के बर्तन ढंक कर रखें तथा अपने आस-पास जल जमाव की स्थिति निर्मित न होने दें।

    हर बार की तरह इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा द्वारा "ज़ीरो मलेरिया स्टार्ट्स विद मी" का वैश्विक नारा दिया है। इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा रोल बैंक मलेरिया संस्थान से हाथ मिलाया गया।
 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा