भोपाल-"आपका योगदान - देगा जीवनदान" कलेक्टर की अपील कोरोना से प्रभावित जरूरतमंद गरीब लोगों की मदद के लिए दें स्वैच्छिक सहयोग

पूजा जयेश 
भोपाल।कलेक्टर श्री तरुण पिथौड़े ने जिला प्रशासन की ओर से सभी भोपाल वासियों से अपील की है कि कोरोना संकटकालीन समय में लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद गरीब लोगों को राशन और खाना वितरित करने की व्यवस्था में आमजन स्वैच्छिक आर्थिक योगदान करें। इच्छुक दानदाता जिला प्रशासन के रेडक्रॉस के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से अपना स्वैच्छिक आर्थिक योगदान दे सकते हैं।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल -
एकाउंट नंबर-900610110003496
IFSC code BKID0009006
बैंक ऑफ इंडिया
प्रोफेसर कॉलोनी भोपाल

   कलेक्टर ने  बताया कि जिला प्रशासन अपने अमले और अन्य स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन राशन और खाना उपलब्ध करा रहा है।  इस संकटकालीन समय में सभी भोपाल वासी जिला प्रशासन के रेडक्रॉस के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से अपना सुरक्षित आर्थिक योगदान दे सकते हैं। आप सभी द्वारा दिए गए योगदान का उपयोग भोपाल के सभी जरूरतमंदो की मदद के रूप में किया जाएगा।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा