अनिवार्य है अस्पताल उपस्थित होकर सेवा देना, मयूर अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ को कलेक्टर की चेतावनी ज्वाईनिंग नहीं देने पर संबंधित के विरुद्ध होगी एफआईआर - कलेक्टर श्री मनीष सिंह
पूजा गिरी
इंदौर।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने मयूर अस्पताल के 43 पैरामेडिकल तथा अन्य स्टाफ के कार्य स्थल पर उपस्थित ना होने की दशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि, 29 अप्रैल 2020 को दोपहर 12:00 बजे तक समस्त अस्पताल स्टाफ, सफाई कर्मचारी अस्पताल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे। अनुपस्थित स्टाफ की सूची अस्पताल संचालक गण, अपर कलेक्टर श्री संतोष टैगोर को yellowehospitalindore123@gmail.com पर भेजेंगे।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारी डॉक्टर रियाज सिद्दीकी को भी निर्देशित किया है कि, इंदौर जिले के निवासरत समस्त चिकित्सक स्टाफ जो किसी भी कारण से उपस्थित नहीं हो रहे हैं, उन्हें अनिवार्यतः तत्काल मयूर अस्पताल में उपस्थित कराया जाए। इस दिशा में लिखित सूचना, व्हाट्सएप अथवा दूरभाष के माध्यम से अस्पताल संचालक को दी जा सकती है। इसके पश्चात जो स्टाफ उपस्थित नहीं होता उनकी सूची अपर कलेक्टर श्री संतोष टैगोर को मोबाइल नंबर 9826381964 तथा yellowehospitalindore123@gmail.com ई-मेल के माध्यम से देंगे।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि, अनुपस्थित रहने वाले समस्त कर्मचारियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 187, 188, 269, 270 एवं 271 तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 एवं सीआरपीसी की धारा 107 ,116 एवं 151 के अंतर्गत गिरफ्तार किया जाएगा। इन्हें अस्थाई जेल में तब तक रखा जाएगा जब तक की संबंधित स्टाफ इंदौर शहर के नागरिकों की समस्या ग्रस्त समय में सेवा हेतु उपस्थित नहीं होते। उल्लेखनीय है कि, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 एवं एपिडेमिक डिसिज एक्ट 1897 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्होंने यह कार्यवाही प्रस्तावित की है। अतः उक्त अधिनियमों के तहत अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की यह बाध्यता है कि, वे अस्पताल में उपस्थित हों तथा इस शहर के नागरिक जो कोराना कोविड-19 से पीड़ित है उनकी सेवा करें।
जारी आदेश के अनुसार पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ में आशीष यादव, कमलेश भदौरिया, रितु साहू, रेशमी सरोजना, शांतानंद, राजेंद्र, मंजू डावर ,प्रदीप बिरला, मोहम्मद सादिक अंसारी, अब्दुल हादी खिलजी, लाल बाबू, अंकिता भूरिया, मनीषा मालवीय, रोशनी सोलंकी, ममता मीनार, वालबाई कैलाश, संजय चौधरी, सादिक अहमद ,स्वयं प्रकाश नायक, फैजान खान, अनीता कनोंसे, बीलखुशी बी ,गुड्डीबाई, मायाबाई, भगवती बाई, मधु यादव, राधा मेहरा ,संख्या मालवीय, लखन कल्याणे, भैरूलाल वाकडे, जरीना बी, विनोद नारवाले, संजय सोनाने, रामचंद्र निगनवाल, राहुल आदिवाल, सुनील दनाल, लक्ष्मी कैलाश, पूजा उईके, रीना अग्रवाल, संतोष नरगवे ,जाकिर हुसैन, मुकेश पंवार एवं गुलरेज अंसारी को कार्य पर उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया है।