8 नर्सिंगहोम द्वारा 24 घण्टे चिकित्सकीय सेवाऐं उपलब्ध कराई जा रही है
भिण्ड | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के तहत जिले में निम्नानुसार चिकित्सक एवं नर्सिंग होम द्वारा 24x7 घण्टे चिकित्सकीय सेवाऐं उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा ने बताया कि जिले में 24ग7 सेवाऐं देने वाले नर्सिंग होम में मॉ गायत्री नर्सिग होम नई आवादी हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड, मृत्युजंय नर्सिंग होम नई आवादी हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड, जेएएम हॉस्पीटल जिला चिकित्सालय भिण्ड के सामने इटावा रोड भिण्ड, पूर्णा नर्सिग होम लश्कर रोड भिण्ड, मारूतीनंदन नर्सिंग होम डाक्टर लाईन भिण्ड, निरामय नर्सिंग होम भूता बाजार भिण्ड, आरोग्य सदन नर्सिंग होम जोधपुर मिष्ठान भण्डार के बगल से भिण्ड एवं निगौतिया नर्सिंग होम गोहद जिला भिण्ड शामिल है। इसके अतिरिक्त सभी इण्डियन मेडीकल एसोसिऐशन के सदस्यों द्वारा टेलीमेडिसन के माध्यम से प्रातः10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा अपरान्ह 4 बजे से सायं 6 बजे तक कई चिकित्सक अपनी सेवाऐं दे रहे है। जिसकी जानकारी प्रतिदिन कार्यालय को प्रेषित की जाती है।