उज्जैन-दवाईयों की होम डिलेवरी हेतु मेडिकल स्टोर्स अधिकृत

विष्णु पाटीदार 
उज्जैन।लॉकडाउन के चलते जिलेवासियों को आवश्यक दवाईयां मुहैया कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा दवाईयों की होम डिलेवरी हेतु मेडिकल स्टोर्स को अधिकृत किया गया है। ये मेडिकल स्टोर संचालक सम्पर्क करने पर घरों पर दवाईयों की डिलेवरी करेंगे। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स शास्त्री नगर (9893106380) शास्त्री नगर में होम डिलेवरी के लिये अधिकृत किया गया है। इसी क्रम में न्यू नेशनल मेडिकल स्टोर्स (9893100736) को केडी गेट हेतु, सम्पूर्ण मेडिकल स्टोर्स (9826447647) को कंठाल हेतु, अमन मेडिकल स्टोर्स (9827789023) को हरिफाटक ब्रिज क्षेत्र हेतु, शंकर मेडिकल स्टोर्स (9424851450) को छत्री चौक क्षेत्र हेतु, जुबली मेडिकल स्टोर्स (9893197862) को तोपखाना हेतु, सिटी केमिस्ट (9827061973) को टॉवर फ्रीगंज हेतु, मनोज मेडिकल स्टोर्स (9993754693) को दानीगेट हेतु, राजपुरोहित मेडिसीन (9827743025) को दानीगेट हेतु, अनूप मेडिकल स्टोर्स (9893047092) को टॉवर फ्रीगंज हेतु, श्री सांईकृपा केमिस्ट (9685670827) को फ्रीगंज हेतु अधिकृत किया गया है।
    मानसी मेडिकल स्टोर (9827574143) को बहादुरगंज हेतु, एचके मेडिकल स्टोर (9425092946) को फ्रीगंज हेतु, भटनागर मेडिकल स्टोर (9827931605) को सिंधी कॉलोनी हेतु, भूमिका मेडिकल स्टोर (9893380267) को देवास रोड हेतु, अक्षय मेडिकोज (9522222370) को देवास रोड हेतु, शान्ति मेडिकोज (9827792268) को फ्रीगंज हेतु, न्यू अर्श मेडिकल स्टोर (9827521021) को केडी गेट हेतु, अरविंद मेडिकल स्टोर (9826454601) को फ्रीगंज हेतु, मां वैष्णोदेवी मेडिकल स्टोर (9039191310) को पंवासा मक्सी रोड हेतु, श्री जयन्त मेडिकल स्टोर्स (9893210844) को एमपीईबी आफिस के सामने फ्रीगंज उज्जैन हेतु, संजीवनी मेडिकल स्टोर (9826064212) को फ्रीगंज हेतु, पोरवाल मेडिकल स्टोर (9009222001) को नानाखेड़ा हेतु, सत्यम मेडिकल स्टोर (7566336526) को टॉवर फ्रीगंज हेतु, दिव्यांशी मेडिकल स्टोर (9827301005) को इंदिरा नगर आगर रोड हेतु, गुरूकृपा मेडिकल स्टोर (9827660306) को इंदिरा नगर आगर रोड हेतु, चॉईस मेडिकल स्टोर (9926018201) को आगर नाका हेतु, मिलन मेडिकल स्टोर (9575438600) को नामदारपुरा हेतु, मनोज मेडिकल स्टोर (9111343237) को नामदारपुरा हेतु, वेदी मेडिकल स्टोर (9752843770) को अंकपात मार्ग हेतु, शुक्ला मेडिकल स्टोर (9977694297) को अंकपात मार्ग हेतु, श्रद्धा मेडिकल स्टोर (8989450875) को गुदरी चौराहा महाकाल रोड हेतु, राजेन्द्र मेडिकल स्टोर (9630797246) को जयसिंहपुरा हेतु, रायल केमिस्ट (9575491763) को भैरवगढ़ हेतु, श्री आदिनाथ मेडिकल स्टोर (9630446237) को भैरवगढ़ हेतु, उज्जैन मेडिकल स्टोर (9827515715) को नागझिरी हेतु, न्यू महावीर केमिस्ट (9827677644) को नागझिरी हेतु, सारांश मेडिकल स्टोर (9754055299) को ऋषि नगर हेतु, एसपी पाटीदार मेडिकल स्टोर (9752841150) को ऋषि नगर हेतु, गुलाब मेडिकल स्टोर (8817766605) को सुभाष नगर इन्दौर रोड हेतु, अनस मेडिकल स्टोर्स (9098320015) को छत्रीचौक हेतु एवं गीता मेडिकल स्टोर (9406625827) को सांवेर रोड हेतु होम डिलेवरी के लिये अधिकृत किया गया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा