शिल्पा शेट्टी और उनके पति ने पीएम मोदी के राहत कोष में में 21 लाख रुपये जमा करवाए
जयेश कुमार
नई दिल्ली।कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जंग जारी है।इस जंग में फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां दिल खोलकर दान दे रही हैं।अब बॉलीवुड क्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस मुहीम में शामिल हुई हैं। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत कोष में 21 लाख रुपये की रकम जमा करवाई है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद ट्वीट करके दी है।
शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इंसानियत के नाते, हमारे देश और साथी नागरिकों को जिन्हें हमारी आवश्यकता है; अब समय है, चलिए हम अपना काम करें। राज कुंद्र और मैं पीएम राहत कोष में 21 लाख रुपये दान करने की प्रतिज्ञा करते हैं सागर में हर बूंद मायने रखती है, इसलिए मैं आप सभी से इस स्थिति से लड़ने में मदद करने का आग्रह करती हूं।" बता दें, इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार , भूषण कुमार , कपिल शर्मा, मनीष पॉल और कई बड़ी हस्तियां पीएम के राहत कोष में दान दे चुकी हैं।