संशोधित आदेश - स्वास्थ्य अधिकारियों के रहने की व्यवस्था हेतु अधिकारी नियुक्त
विष्णु पाटीदार
उज्जैन।कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के अन्तर्गत एवं जिले के तथा जिले से बाहर से आने वाले समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों, मेडिकल स्टाफ के उज्जैन में निवास हेतु रेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला आदि के चिन्हांकन हेतु संयुक्त आयुक्त राज्य कर वाणिज्यिक कर विभाग श्री गोपाल पोरवाल (9827040925) को नोडल अधिकारी तथा सहायक आबकारी आयुक्त एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सम्बन्धित अधिकारी तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मेडिकल स्टाफ के अस्थाई निवास चिन्हित कर सूचित करेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश पर जाने पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों के मद्देनजर उज्जैन जिले के समस्त चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने पूर्व में स्वीकृत किये गये सभी अवकाश भी निरस्त कर दिये हैं।