सभी नगरवासियों का मिल रहा स्वैच्छिक सहयोग :इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह
पूजा गिरी
इंदौर ।जिले में पूर्ण तालाबन्दी चल रही है। ऐसी स्थिति में जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इस संबंध में संपूर्ण नगर वासियों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। वे न केवल आदेशों का पालन कर रहे हैं बल्कि जागरूक नागरिक होने का दायित्व भी निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर होटल एसोसिएशन से भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए सहयोग प्राप्त हुआ है। विजयनगर बायपास क्षेत्र के पास स्कीम नंबर 71 में लगभग डेढ़ सौ से 200 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने जनता से यह भी कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत लोगों को इसके बारे में बिना पता चले ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के द्वारा शरीर स्वयं ही वायरस से लड़ लेता है और उससे संक्रमित नहीं होता। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें रेड, येलो और ग्रीन केटेगरी शामिल हैं। रेड कैटेगरी में कोविड- 19 के पॉजिटिव मरीज, यलो कैटेगरी में कोविड-19 के सिम्टम्स सर्दी,खांसी वाले मरीज़ तथा ग्रीन केटेगरी अस्पताल में किसी अन्य समस्या से जूझ रहे व्यक्ति इलाज ले सकेंगे।