रीवा-शहर के सभी वार्डों में किया जा रहा कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव, कोरोना से बचाव के लिए शहर में सफाई तथा सेनेटाइजेशन के विशेष प्रयास – डॉ. भार्गव
जप कुमार
रीवा।कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए नगर निगम क्षेत्र रीवा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में प्रशासक नगर निगम तथा रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में विशेष वाहनों से कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। शहर की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सब्जी मण्डी, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल तथा अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों में विशेष साफ-सफाई कराकर इनमें दवा का छिड़काव किया जा रहा है। नगर के सभी प्रमुख शासकीय कार्यालयों को सेनेटाइज किया जा रहा है। साफ-सफाई पेयजल व्यवस्था तथा आपातकालीन सेवाएं बनाए रखने के लिए जोनल अधिकारी तैनात किये गये हैं। प्रभारी नगर निगम आयुक्त तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा एवं नगर निगम के अन्य कर्मचारी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
नगर निगम प्रशासक ने बताया कि लॉकडाउन के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए फल, सब्जी, दवा, दूध एवं किराना दुकानों के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर निशान बनाये गये हैं। सभी दुकानदारों को सामाजिक दूरी तथा कोरोना से बचाव के उपाय करते हुए सामग्री की समझाइश दी जा रही है। नगर के कई वार्डों में जेटर मशीन से सेनेटाइजेशन किया गया है। नगर निगम की प्रतिदिन कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों से आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने एवं कोरोना से बचाव के संदेश लगातार दिये जा रहे हैं।
नगर निगम प्रशासक बताया कि नगर निगम द्वारा नगर में आने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए प्रत्येक वार्ड में दल तैनात किये गये हैं। नगर में 40 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्होंने गत एक माह में विदेश यात्रा की है उन सभी के घरों में होम क्वारेंटाइन के बोर्ड लगा दिये गये हैं। इसका उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि 30 एवं 31 मार्च को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा करहिया मंडी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 18, शिल्पी प्लाजा के पास पार्किंग स्थल, रसिया मोहल्ला, पुराना बस स्टैण्ड, उपरहटी, सब्जी मण्डी तथा सिविल लाइन क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई कराई गई। नगर के वार्डों तथा बाजार क्षेत्र में जेटर से कीटाणुनाशक दवा का छिड़काव कराया गया।