पीएम केयर्स फंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने 25 हजार रुपये दिए
जयेश कुमार
नई दिल्ली।कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के है।इससे पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन पीएम मोदी की मां हीराबेन ने थाली बजाकर कोरोना कमांडोज का अभिवादन किया था।
दरअसल, 19 मार्च को देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था और लोगों से ताली और थाली बजाकर कोरोना कमांडोज का अभिवादन करने की अपील की थी। पीएम केयर्स फंड का गठन महामारी कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए किया गया है। इसके गठन के वक्त पीएम मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि वे कोरोना से मुकाबले के लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा दान करें। पीएम केयर्स फंड का गठन एक अलग पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में किया गया। जिसका पूरा नाम प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड है।